UP News : बंद हो सकते हैं अतीक और अशरफ के खिलाफ चल रहे केस
लखनऊ, अमृत विचार। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के ऊपर चल रहे सभी मुकदमों को बंद किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई कोर्ट लखनऊ ने एक मुक़दमे में अतीक की फाइल बंद कर दी है। गौरतलब है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से उनपर चल रहे केस बंद करने की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी।
सूत्रों के अनुसार अतीक अहमद पर तकरीबन 104 केस जबकि उसके भाई अशरफ के खिलाफ 54 के करीब मुक़दमे दर्ज किये गए थे। इनमें से 50 के करीब केस में सुनवाई चल रही थी, जबकि कई मुकदमों में पुलिस की तरफ से फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई थी। चूंकि अब दोनों भाइयों की हत्या हो चुकी है, ऐसे में उनपर चल रहे केस बंद किये जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें - UP Nikay Chunav 2023 : दूसरे चरण में एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 77 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
