खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह की लाहौर में गोली मारकर हत्या, भारत में था मोस्ट वांटेड
नई दिल्ली। खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) के चीफ और आतंकवादी परमजीत सिंह पंजवार उर्फ मलिक सरदार सिंह की शनिवार सुबह दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम पाकिस्तान के लाहौर स्थित जौहर टाउन में दिया गया। परमजीत पंजवड़ पाकिस्तान में नाम बदलकर रहता था और वहीं से ख़ालिस्तान समर्थित गतिविधियों को अंजाम दिलाता था।
दरअसल, जौहर कस्बे स्थित सनफ्लावर सोसाइटी में परमजीत सिंह पंजवार रहता था। सुबह करीब 6 बजे बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने परमजीत पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें उसकी मौत हो गई।
भारतीय सुरक्षा बलों के हाथों लाभ सिंह के खात्मे के बाद 1990 के दशक में परमजीत पाकिस्तान भाग गया था। वहीं से उसने केसीएफ की कमान संभाली। पाकिस्तान द्वारा शरण दिए जाने वाले सबसे मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों की लिस्ट में टॉप पर मौजूद परमजीत ने सीमा पार हथियारों और हेरोइन की तस्करी के जरिये धन जुटाकर केसीएफ को जीवित रखा।
ये भी पढ़ें : Neera Tanden: राष्ट्रपति जो बाइडन ने नीरा टंडन को दी अहम जिम्मेदारी, बनीं घेरलू नीति सलाहकार
