अमेठी में सचिवालय पास लगी बोलेरो ने सिपाही को मारी टक्कर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अमेठी। नेशनल हाइवे पर जायस क्षेत्र में बहादुरपुर चौराहे पर सचिवालय पास लगी बोलेरो गाड़ी बाइक पर सवार सिपाही से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बोलेरो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घायल सिपाही जायस थाने में पीआरवी वाहन पर तैनात बताया जा रहा है। सूचना के बाद भी एम्बुलेंस 108 के न पहुंचने से घायल सिपाही को पीआरवी 2793 से अस्पताल पहुंचाया गया। 

हेड कांस्टेबल बाल मुकुंद तिवारी फुरसतगंज में निवास करते है। बाल मुकुंद तिवारी की कोतवाली जायस में पीआरवी गाड़ी में ड्यूटी लगी है। शनिवार की सुबह फुरसतगंज से करीब पौने नौ बजे हेंड कांस्टेबल ड्यूटी करने के लिए अपनी बाइक संख्या यूपी 70 सीएफ 8417 से कोतवाली जायस आ रहे थे। सिपाही जैसे ही नेशनल हाइवे के बहादुरपुर चौराहे पर हिंदुस्तान धर्म कांटा पहुंचने ही वाले थे कि सुल्तानपुर की तरफ से तेज रफ्तार में सचिवालय पास लगी बोलेरो संख्या यूपी 32 एचजेड 6754 बाइक में जा टकराई। 

टक्कर इतनी तेज थी कि सिपाही के दाएं पैर के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बोलेरो का दाहिना हिस्सा मोटरसाइकिल में जा टकराया था। हादसे के बाद बोलेरो का टायर फट गया और करीब 25 मीटर दूर जाकर बोलेरो खड़ी हो गई। घटना के बाद बोलेरो सवार गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। बोलेरो में भाजपा का झंडा लगा होने से लोगों में तरह तरह की अफवाहें तेज है। घटना के बाद 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई। करीब आधे घंटे तक एम्बुलेंस के न पहुंचने पर कोतवाली जायस की पीआरवी 2793 घटना स्थल पर पहुंचकर घायल सिपाही को अस्पताल ले गई। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया है।


ये भी पढ़ें -   लखनऊ : इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति का निधन

संबंधित समाचार