दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों और विभागों में रात आठ बजे तक खुली रहेंगी कक्षाएं और प्रयोगशालाएं 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने सभी कॉलेजों और विभागों से कहा है कि वे अपनी कक्षाओं और प्रयोगशालाओं को सभी कार्य दिवसों में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक खुला रखें ताकि ''संसाधनों का यथासंभव सर्वोत्तम उपयोग'' सुनिश्चित किया जा सके। इस संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर बृहस्पतिवार को अधिसूचना अपलोड की गई है। इसके अलावा कॉलेजों और विभागों को 31 मई तक इस संबंध में कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि पहले ऐसा कोई शासनादेश नहीं था। विश्वविद्यालय ने अधिसूचना में कहा कि उसने छात्रों को सभी उपलब्ध संसाधनों का लाभ देने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा-निर्देशों के आधार पर कामकाज के समय में बदलाव किया है। केन्द्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए यूजीसी की ओर से 14 जनवरी को दिशानिर्देश जारी किए गए थे। 

ये भी पढ़ें : इंफाल घाटी में तनावपूर्ण शांति, पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ 

संबंधित समाचार