Meerut: राष्ट्रीय पक्षी मोर का किया शिकार, दो मृत मोर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी के पास से बंदूक व 19 कारतूस किए बरामद
मेरठ, अमृत विचार। राष्ट्रीय पक्षी मोर का लगातार शिकार कर तस्करी की जा रही है। गुरुवार देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को दो मृत मोर के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक बंदूक व कारतूस बरामद किए है। हापुड़ वन विभाग की टीम ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी विनय कुमार के अनुसार गुरुवार देर रात किठौर पुलिस मेरठ-गढ़ मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक पर एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा।
शक होने पर पुलिस ने पीछा किया और युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से दो मृत मोर, 12 बोर की बंदूक व 19 कारतूस बरामद किए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कस्बा शाहजहांपुर निवासी इनायत पुत्र जफर उल्ला खां बताया।
पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने हापुड़ वन विभाग की टीम को जानकारी दी। सूचना मिलने पर टीम किठौर थाने पहुंची। आरोपी ने टीम व पुलिस को बताया कि उसने मोर का शिकार गढ़मुक्तेश्वर के एक गांव से किया। वन विभाग की टीम ने आरोपी के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कराया। टीम मृत मोर को अपने साथ पोस्टमार्टम कराने के लिए ले गई।
यह भी पढ़ें- मेरठ: 2017 से पहले युवाओं के हाथों में थे तमंचे, अब टैबलेट
