रुद्रपुर: 21 दिन में ई-रिक्शा चालक कराएं सत्यापन वरना होंगे सीज
रुद्रपुर, अमृत विचार। ऊधमसिंह नगर में लगातार बढ़ रही ई-रिक्शा चालकों की संख्या को देखते हुए एसपी क्राइम ने सभी ई-रिक्शा चालकों से अपने निकटवर्ती थाना और चौकियों में अपना सत्यापन कराने के साथ ही पंजीकरण कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने 21 दिन के भीतर सत्यापन के साथ ही पंजीकरण नहीं कराने पर वाहन सीज करने के साथ ही वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
शनिवार को एसएसपी कार्यालय में एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने कहा कि जिले में काफी संख्या में ई-रिक्शा का संचालन हो रहा है। देखा जा रहा है कि इन ई-रिक्शा चालकों के पुलिस के पास न तो कोई रिकॉर्ड हैं और न ही उनके सत्यापन हुए हैं। ऐसे में कभी जनपद में कोई बड़ी घटना घटित हुई तो इनको पकड़ पाना काफी मुश्किल होगा। इसी को देखते हुए उन्होंने जिले में सभी ई-रिक्शा चालकों से अपना सत्यापन के साथ ही पंजीकरण कराने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कहा कि सत्यापन कराने के बाद ट्रांजिट कैंप और रुद्रपुर के ई-रिक्शा चालकों को ट्रैफिक कार्यालय रुद्रपुर और आईटीआई और काशीपुर के ई-रिक्शा चालकों को ट्रैफिक कार्यालय काशीपुर से आईडी कार्ड दिये जाएंगे। इन आईडी कार्ड को ई-रिक्शा चलाते समय चालकों को धारण करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई चालक 21 दिन के बाद बिना सत्यापन, पंजीकरण और आईडी कार्ड के वाहन चलाते मिला तो वाहन को सीज कर दिया जायेगा। साथ ही चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने सभी ई-रिक्शा चालकों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा।
