रजनीकांत की 'Jailer' का धांसू टीजर आउट, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

मुंबई। अभिनेता रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने यह घोषणा की।
फिल्म निर्माण कंपनी 'सन पिक्चर्स' ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म की रिलीज की तारीख और टीजर साझा किए।
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, "फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त से प्रदर्शित होने के लिए तैयार है।" फिल्म में रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, तमन्ना भाटिया, जैकी श्रॉफ, डॉ शिव राजकुमार, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि और विनायकन भी प्रमुख भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें:- Pathaan : शाहरुख खान की 'पठान' इतिहास रचने को तैयार, 1971 के बाद बांग्लादेश में रिलीज होगी हिंदी फिल्म