जौनपुर: बदमाशों ने पीडब्ल्यूडी कर्मी की धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरायख्वाजा क्षेत्र में गुरुवार रात मड़ई में सो रहे पीडब्लूडी कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के तिवारी का पूरा गांव निवासी पंधारी यादव (52) ने अपने घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक मड़ई लगवाया था जहां वह कभी कभार कुछ देर के लिए जाते थे। गुरुवार रात में वह उसी मड़ई में सोए थे। इसी दौरान रात में आए कुछ बदमाशों ने पंच से मारकर उनकी हत्या कर दी।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि जिस समय बदमाश उन्हें मार रहे थे तो शोर सुनकर आसपास के लोग भी पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पंधारी को जब तक अस्पताल ले जाया जाता है तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस बीच उन्होंने कुछ लोगों का नाम बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: बुद्ध पूर्णिमा पर कोटवा धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब

संबंधित समाचार