बरेली कॉलेज के मैदान में 7 मई को सीएम योगी भरेंगे हुंकार, जनसभा को करेंगे संबोधित
बरेली, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव में मेयर और अन्य प्रत्याशियों के लिए प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 मई को बरेली पहुंचे। बरेली कॉलेज के मैदान में उनकी जनसभा होगी। जिले में द्वितीय चरण में 11 मई को मतदान होना है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां होने लगी हैं। जनसभा के लिए कार्यक्रम स्थल भी फाइनल कर दिया गया है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा ने बताया कि दोपहर 2 बजे के करीब बरेली कॉलेज मैदान पर सीएम योगी का आगमन होना है। वह करीब 2 घंटे तक रुकेंगे। बताया कि उनके आगमन को लेक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: महिला के खाते से निकाले 10 हजार, बैंक कर्मियों ने की अभद्रता, रिपोर्ट दर्ज
