हल्द्वानी: गोलमाल है भाई सब गोलमाल है... यहां तो मरे आदमी भी करा रहे नक्शा पास

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला विकास प्राधिकरण में फर्जीवाड़ा सामने आया है। एक मृतक के फर्जी हस्ताक्षर कर नक्शे के लिए आवेदन किया। ऑनलाइन आवेदन होने से नक्शा स्वीकृत भी हो गया। इसका खुलासा तब हुआ जब मृतक के बेटे को इसकी भनक लगी। बेटे की शिकायत के बाद प्राधिकरण ने नक्शा निरस्त कर निर्माण को ध्वस्त कर दिया है।

प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, रियाज हुसैन, मुख्तार हुसैन सिद्दकी, मुजम्मिल हुसैन, मंसूर हुसैन और मंजूर हुसैन पुत्रगण स्व. मुमताज हुसैन ने  संयुक्त रूप से निर्माण के लिए नक्शे का आवेदन किया था। आर्किटेक्ट की भी रिपोर्ट लगी हुई थी। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इसी साल फरवरी में  नक्शा स्वीकृत कर दिया गया।

आवेदकों ने निर्माण भी शुरू कर दिया। इधर आवेदकों में से एक मुख्तार हुसैन के बेटे ने इसका विरोध किया और पिता के दो साल पूर्व मृत्यु होने की सूचना दी। फर्जीवाड़े का पता चलने पर प्राधिकरण सयुंक्त सचिव ऋचा सिंह ने रिपोर्ट सचिव  पंकज उपाध्याय को भेजी। रिपोर्ट के आधार पर सचिव उपाध्याय ने नक्शा निरस्त करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश दिए। इसी क्रम में गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं और फर्जीवाड़ा कर बनाए जा रहे निर्माण को ढहा दिया। 
 
ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा ….
प्राधिकरण से जब कोई नक्शा स्वीकृत होता है तो इसकी सूचना सभी आवेदकों के घर पर भेजी जाती है। इसी क्रम में यह सूचना मुख्तार हुसैन सिद्दकी के घर पर भेजी गई। तब मुख्तार के बेटे जावेद सिद्दीकी ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के यहां शिकायती पत्र दिया। इसमें बताया कि पिता मुख्तार हुसैन का बीती 24 अप्रैल 2021 को निधन हो गया था। नक्शे के लिए आवेदन में पिता के हस्ताक्षर नहीं है, साथ ही फ्रीहोल्ड भूमि का बंटवारा भी नहीं हुआ है और अनापत्ति भी नहीं ली गई है। इस पर प्राधिकरण ने जांच शुरू की तो फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया।

ड्राफ्टमैन ने भी की नक्शा निरस्त करने की संस्तुति 
ड्राफ्टमैन मंजूर अहमद ने भी संयुक्त सचिव ऋचा सिंह को पत्र लिखकर इस बात को स्वीकार किया कि बीती 4 फरवरी को ऑनलाइन आवेदन करते समय उसको पता नहीं था कि मुख्तार हुसैन सिद्दीकी की मौत हो चुकी है। बीती 2 मई को मुख्तार के बेटे जावेद ने उनके इंतकाल की सूचना दी। ड्राफ्टमैन ने माफी मांगते हुए इस नक्शे को निरस्त करने की मांग की।  

 

संबंधित समाचार