Nagar Nikay Chunav 2023 : बस्ती में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश की सड़कों पर शोहदों का आतंक हुआ करता था, व्यापारी परेशान रहते थे, लेकिन आज डबल इंजन की सरकार में माहौल पूरी तरीके से बदल गया है। जिन युवाओं के हाथ में तमंचे दिए जाते थे, उन युवाओं के हाथ में आज टेबलेट है।
बस्ती जिले के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में गुरुवार को जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। कहा कि 2017 के पहले प्रदेश का क्या माहौल था बताने की जरूरत नहीं है, जिन युवाओं के हाथ में तमंचे हुआ करते थे आज उनके हाथ में टैबलेट है। जानकारी के लिए बता दें 2 करोड़ युवाओं को टैबले देने का लक्ष्य है और 20 लाख युवाओं को टैबलेट दिया जा चुका है। इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है।

उन्होंने बस्ती की ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व का भी उल्लेख करते हुए कहा कि कहा जाता था कि बस्ती को बस्ती कहूं काके कहूं उजाड़। लेकिन आज स्थितियां बदल गई हैं। बस्ती में विकास तेजी से हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा पिछली सरकारों में सड़कों पर कूड़े के ढेर हुआ करते थे। लेकिन आज साफ सफाई की व्यवस्था देखकर सरकार की विकास कार्यों को समझा जा सकता है। योगी आदित्यनाथ यहां क्रांतिकारियों को नमन करना भी नहीं भूले। उन्होंने कहा कि बस्ती जिले के कई क्रांतिकारियों ने देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों का न्योछावर किया है। उन्हें शत-शत नमन है।

जनसभा में सांसद हरीश द्विवेदी, हर्रैया विधायक अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, पूर्व विधायक संजय जायसवाल, जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, भाजपा नेता अनूप खरे, नगर पालिका परिषद से भाजपा प्रत्याशी सीमा खरे समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - रायबरेली : मतदाता मतदान केंद्रों पर सेल्फी लेते नजर आए

संबंधित समाचार