हल्द्वानी: छात्राओं ने रैली से दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश
जीजीआईसी हल्द्वानी में मनाई गई राजा राममोहन राय की 250 वीं जयंती
हल्द्वानी, अमृत विचार। भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय की देखरेख में जीजीआईसी हल्द्वानी में समाज सुधारक राजा राम मोहन राय की 250 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। जीजीआईसी हल्द्वानी, बनभूलपुरा, राजकीय कन्या हाईस्कूल राजपुरा, गांधीनगर, ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रैली से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत, सविता श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। छात्राओं ने कालाढूंगी रोड, नैनीताल रोड, तिकोनिया, नवाबी रोड आदि जगहों पर रैली निकाली और स्लोगन, बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
इस दौरान हुई गोष्ठी में सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि राजा राम मोहन राय के विचार वर्तमान समय में भी प्रासांगिक हैं। सती प्रथा और विधवा विवाह जैसी कुरीतियों का उन्होंने अंत किया। राय महिला सशक्तिकरण के अग्रदूत थे। बीईओ मिश्रा ने राय के जीवन के बारे में बताया।
कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए उनके प्रयासों को हमेशा याद रखा जाएगा। एसीएमओ और प्रधानाचार्य बनभूलपुरा सबीता श्रीवास्तव ने भी अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में हेमलता रिखाड़ी, मोनिका चौधरी, कुमकुम चौहान, निर्मला आर्या, किरन जोशी, डिंपल जोशी, मुकुल जोशी, गिरिजा शंकर, बिंदु शाह, यास्मीन शबाना, मधु चौहान, विनीता दिवाकर आदि मौजूद रहे।
