Haldwani News: दमुवाढूंगा में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, अवैध क्लीनिक व मेडिकल स्टोर किया सील

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले में स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासन के साथ मिलकर झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध मेडिकल स्टोरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को अधिकारियों ने दमुवाढूंगा में बिना डिग्री के चल रहे अवैध क्लीनिक और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है।

एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने मंगलवार को टीम के साथ दमुवाढूंगा अंबेडकर पार्क स्थित राधा स्वामी क्लीनिक में छापेमारी की। जांच के दौरान क्लीनिक बिना पंजीकृत डिग्री के चलते पाया गया। क्लीनिक से बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाएं और इलाज में प्रयुक्त सामान भी मिला। इस पर मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सील कर दिया। 

इसके बाद अधिकारियों ने आरवी मेडिकल स्टोर में छापा मारा। जहां अवैध तरीके से ब्लड सैंपल लिये जा रहे थे। पूछताछ में स्टोर संचालक कोई ठोस जवाब नहीं दे पाया। मेडिकल स्टोर को क्लीनिक के रूप में इस्तेमाल करने पर अधिकारियों ने उसे सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की इस कार्रवाई से शहर और ग्रामीण इलाकों के झोलाछाप डॉक्टरों व मेडिकल स्टोर में अनैतिक सेवाएं चला रहे लोगों में हड़कंप मचा है। 

एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि छापेमार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल लसपाल, राजेंद्र कुमार, राकेश आर्या, अंकित आर्या, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Haldwani News: अफ़सोस... वृद्ध मां के साथ अमानवीय व्यवहार, बहू-बेटे पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार