निकाय चुनाव: लखनऊ, बिजनौर, संभल के लिए 1070 होमगार्ड रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

1200 पुलिस कर्मचारी कल पुलिस लाइन से होंगे रवाना

शाहजहांपुर, अमृत विचार। निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले के 1070 होमगार्ड्स की ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार को यह सभी होमगार्ड्स लखनऊ, बिजनौर और संभल के लिए बसों से रवाना हो गए हैं। इधर मंगलवार की सुबह आठ बजे पुलिस लाइन से 1200 पुलिस कर्मचारी विभिन्न जिलों की बसों से रवाना होंगे।

जिला होमगार्ड कमाडेंट रमेश कुमार ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर प्रथम चरण में 1200 होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगायी गई है। बिजनौर के लिए 265 होमगार्ड, संभल के लिए 170 होमगार्ड और लखनऊ के लिए 635 होमगार्डो की ड्यूटी लगाई गई थी। जिन होमगार्डों की ड्यूटी लगाई गई थी, सभी होमगार्ड दोपहर 12 बजे खिरनीबाग रामलीला मैदान में एकत्रित हो गए।

इस दौरान करीब निगम की 22 बसें पहुंची गई। सभी शाम पांच बजे बसों में बेठकर लखनऊ, बिजनौर और संभल के लिए रवाना हो गए। प्रथम चरण का चुनाव कराके पांच मई को लोटकर आएंगे। इधर 1200 दरोबा और सिपाहियों की भी ड़यूटी प्रथम चरण के चुनाव के लिए लगाई गई हे। पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी मुरादाबाद, संभल, अमरोहा और रामपुर में लगायी गई है।

मंगलवार की सुबह आठ बजे सभी पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के लिए पुलिस लाइन से रवाना होंगे। एसपी ने पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि समय से पुलिस लाइन पहुंचे और बस से ही जाएगे। यदि कोई ट्रेन से गया तो और शिकायत मिलने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: टक्कर से कंटेनर और ट्रक में लगी आग, चालक की झुलस कर मौत

संबंधित समाचार