बरेली : डॉक्टरों की डिनर पार्टी में उमेश गौतम को समर्थन का ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

आईएमए हॉल में आयोजित कार्यक्रम के जरिए मेयर चुनाव में भाजपा ने की रणनीतिक शुरुआत

बरेली, अमृत विचार। भाजपा की ओर से मेयर चुनाव में रणनीतिक शुरुआत करते हुए रविवार रात आईएमए हॉल में डॉक्टरों के लिए डिनर पार्टी आयोजित की गई, जिसमें पार्टी प्रत्याशी उमेश गौतम को समर्थन का एलान किया गया। डिनर पार्टी से पहले गौतम ने अपने पिछले कार्यकाल में कराए गए काम गिनाए और दोबारा मेयर बनने की स्थिति में अगले पांच साल का भी रोडमैप साझा किया। भाजपा के चुनाव प्रभारी सलिल विश्नोई ने कहा कि भाजपा ही कल्याण के कामों में विश्वास करती है। बाकी सभी कब्जा करने वाले गुंडे-मवालियों की पार्टियां हैं।

डॉक्टरों के लिए रात्रिभोज उन्हीं की बिरादरी के वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, बिथरी के विधायक डॉ. राघवेंद्र और नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य की ओर से किया गया था। इस कार्यक्रम में करीब ढाई सौ डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। डिनर से पहले जोशोखरोश के माहौल में उनकी आवभगत के बाद मेयर चुनाव पर चर्चा शुरू हुई। भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम ने अगले कार्यकाल में स्मार्ट सिटी के कामों को और ज्यादा तेजी से कराने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि कुतुबखाना पुल बहुत मुश्किलों के बाद बनना शुरू हुआ है। व्यापारियों का हित देखते हुए इसे जल्द पूरा कराया जाएगा।

इसके बाद कार्यक्रम के आयोजकों के साथ कई डॉक्टरों ने भी बात रखते हुए मेयर चुनाव में डॉक्टरों से सहयोग और समर्थन की अपेक्षा जताई। डॉक्टरों ने एक सुर से भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करने का एलान किया। इस दौरान भाजपा नेताओं के सामने कई सुझाव भी रखे गए। रूठे लोगों को मनाने पर भी बात हुई। सभा का संचालन डॉ. विमल भारद्वाज ने किया।

कार्यक्रम में चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी, क्षेत्रीय सह संयोजक डॉ. विमल भारद्वाज, आईएमए अध्यक्ष डॉ. विनोद पागरानी, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, डॉ. अतुल अग्रवाल, डॉ. अनुपम शर्मा, डॉ. सुदीप सरन, डॉ. गिरीश अग्रवाल, डाॅ. टंडन, डॉ. दिनेश पुरी, डॉ.राजीव अग्रवाल, डॉ. विवेक सक्सेना, डॉ. मुकुल अग्रवाल, डॉ. मनोज अग्रवाल, डॉ. एमके छावड़िया समेत काफी संख्या में डॉक्टर मौजूद रहे।

अस्पतालों के टैक्स में कमी, इसलिए समर्थन
कार्यक्रम में मौजूद रहे आईएमए अध्यक्ष डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. अनुपम शर्मा और डॉ. राजीव गोयल ने कहा कि योगी और मोदी की सरकार में माहौल अनुकूल है। वादे के मुताबिक अस्पतालों के टैक्स में कमी की गई है। शहर भी पहले से सुंदर हो रहा है। जो विकास होना बाकी है, उसके लिए एक मौका भाजपा को देना जरूरी है। इसी मकसद से बुलाई गई बैठक में भाजपा प्रत्याशी की मदद करना तय हुआ है। हालांकि, कई डॉक्टरों ने यह भी कहा कि इस बैठक को आईएमए से न जाेड़ा जाए।

ये भी पढ़ें- पीएम श्री योजना : बरेली में 15 स्कूल बनेंगे रोल मॉडल, आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस

संबंधित समाचार