Bageshwar News: भालू के हमले में जख्मी ग्रामीण को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिली चेक

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

कपकोट, अमृत विचार। पिछले साल 13 नवंबर को भालू के हमले में जख्मी भनार गांव निवासी शेर सिंह कोरंगा को मुख्यमंत्री राहत कोष से मंजूर कराए गए 50 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक विधायक सुरेश गढ़िया ने भेंट किया। विधायक ने कहा कि वन विभाग मानक के अनुसार पीड़ित को मुआयजा देगा। 

पीड़ित ने बताया कि भालू के हमले में उनकी दाई आंख की रोशनी चली गई। जबड़ा बुरी तरह जख्मी है। कई जगह इलाज करा दिया। इलाज में काफी धन खर्च हो गया। इसके बाद भी सही उपचार नहीं हो पाया है। 

उन्होंने विधायक के सहयोग के प्रति आभार जताया। विधायक ने कहा कि सरकार पीड़ितों और गरीबों की हर संभव सहायता कर रही। इस मौके पर कपकोट के पूर्व ग्राम प्रधान गणेश चंद्र उपाध्याय, भूपेश फर्त्याल, सोनू देव और चंद्र सिंह कपकोटी आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें- Khatima News: पालिका बोर्ड बैठक में छाया रहा संशोधित परिसीमन का मुद्दा, सफाई व्यवस्था व विकास कार्यों पर हुई चर्चा 

संबंधित समाचार