खटीमा: सितारगंज रोड पर अज्ञात वाहन बाइक सवार को रौंद गया, मौके पर हुई मौत
खटीमा, अमृत विचार। सितारगंज रोड पर सड़ासड़िया के पास रविवार की रात को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस में ग्राम फुलैया निवासी मनदीप सिंह ने बताया कि उसके पिता 55 वर्षीय बलविंदर सिंह पुत्र करनैल सिंह रविवार की रात घर से किसी काम से झनकट बाजार को बाइक से निकले थे। इस बीच सड़ा सड़िया के पास पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना स्थल के समीप लोगों ने जब हादसा होते देखा तो वह मौके पर पहुंचे। बताया कि उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना मिलते ही परिचित मौके पर पहुंचे और परिवार में कोहराम मच गया। बताया कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था उनसे बड़े जसविंदर सिंह व शमशेर सिंह है। परिवार में दो पुत्र मनदीप सिंह व जगनदीप हैं। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द किया। इस मामले में पुलिस की जांच जारी थी।
