आगरा : ADA ने सील की स्टोन फैक्ट्री, रिहाइशी इलाके में हो रहा था संचालन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आगरा, अमृत विचार। रिहाइशी कॉलोनियों में व्यावसायिक गतिविदियों के संचालन पर आगरा विकास प्राधिकरण सख्त कार्रवाई कर रहा है। सोमवार को इसी कड़ी में ताजगंज वार्ड में एक पत्थर काटने वाली फैक्ट्री पर सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई की बाद नोटिस चस्पा कर फैक्ट्री में सील से छेड़छाड़ और कोई भी काम न करने की चेतावनी दी गई है। 

आगरा विकास प्राधिकरण की टीम सोमवार को ताजगंज वार्ड के नगला मेवाती पहुंची। यहां नदीक केयर ऑफ मोहम्मद आरिफ उर्फ बॉबी द्वारा खसरा संख्या 533 स्थित आवासीय भवन में पत्थर काटने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। आवासीय भवन में व्यावसायिक गतिविधि मिलने पर एडीए ने पूरी बिल्डिंग पर सील लगा दी।

ये भी पढ़ें -UP Nikay Chunav 2023 : मतदान संपन्न कराने 17 बसों से रवाना हुए 717 होमगार्ड जवान

संबंधित समाचार