काशीपुर: वेतन की मांग को लेकर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों का कार्य बहिष्कार
काशीपुर, अमृत विचार। दो महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल डॉक्टरों व कर्मचारियों ने सोमवार को आपातकालीन सेवाओं को छोड़ चार घंटे कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने समस्या का शीघ्र समाधान नहीं होने पर पूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।
सोमवार को एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, एक्स-रे तकनीशियन, लैब तकनीशियन समेत समस्त कर्मियों ने वेतन की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक इमरजेंसी और राष्ट्रीय कार्यक्रम छोड़कर ओपीडी, पर्चा काउंटर, दवा वितरण समेत अन्य कार्यों का बहिष्कार किया गया।
पर्चा काउंटर के बाहर भारी संख्या में मरीजों की भीड़ जमा हो गई। वहीं दूर दराज से आए मरीज अस्पताल में परिसर घंटों इंतजार करते देखे गए। वक्ताओं ने कहा कि स्थायी सीएमएस नहीं होने पर मार्च-अप्रैल का वेतन नहीं मिल सका है। वेतन नहीं मिलने से कर्मियों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
कर्मचारी बच्चों की स्कूल फीस, बैंकों की किस्त, मकान किराया जमा नहीं कर पा रहे हैं। जिसके चलते परिवार चलाने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि तीन दिन तक आपातकालीन सेवाएं छोड़कर चार घंटे समस्त कार्य बंद रहेंगे। इसके बाद भी वेतन नहीं मिलने पर पोस्टमार्टम, इमरजेंसी सेवाएं समेत समस्त कार्यों का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने रुका वेतन शीघ्र दिलाने की मांग की है।
बता दें कि 31 मार्च को स्वास्थ्य सचिव ने शासन को बिना बताए मुख्यालय ने रेडियोलॉजिस्ट डॉ. खेमपाल को उप जिला चिकित्सालय काशीपुर सीएमएस का जिम्मा सौंपने पर स्वास्थ्य महानिदेशक से स्पष्टीकरण तलब किया था। साथ ही शासन स्तर से तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। इस बीच मुख्यालय ने डॉ. खेमपाल का सीएमएस के रूप में तैनाती का आदेश निरस्त कर दिया था।
जिसके चलते कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में डॉ. हरीश पंत, डॉ. राजीव पुनेठा, डॉ. मनु पांडे, डॉ. कमलजीत सिंह, डॉ. शालिनी सिंह, डॉ. अल्पना मिश्रा, डॉ. सोनम जैन, फार्मासिस्ट आरसी आर्य, माया देवी, कुलविंदर कौर, जॉय, डीएन पांडेय, निरूपमा समेत स्टाफ मौजूद रहा। उधर, प्रभारी सीएमएस डॉ. खेमपाल ने बताया कि 31 मार्च को उनके सीएमएस का आदेश निरस्त किया गया था। जिसके चलते वेतन नहीं निकल सका है। दो बार सीएमओ को पत्र भेजा जा चुका है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
राजकीय उप जिला चिकित्सालय काशीपुर में व्यवस्था बनाने के लिए सीएमओ को प्रभार दिया जा सकता है। इसके लिए डीएम से वार्ता की जा रही है। लिखित आदेश अभी नहीं हुए हैं। इसके बाद ही वेतन निकल सकेगा।
-डॉ. तपन शर्मा, एसीएमओ, उधमसिंह नगर
एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में स्टाफ के हड़ताल की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो इस संबंध में सीएमओ से जानकारी लेकर वेतन दिलाने का प्रयास किया जाएगा। शासन से आदेश होने पर सीएमएस की नियुक्ति की जाएगी।
-डॉ. विनीता शाह, महानिदेशक, स्वास्थ्य विभाग देहरादून
