Fatehpur में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया रोड शो, बोले- माफिया राज का खात्मा करने में UP नंबर वन

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर के बिंदकी में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रोड शो।

फतेहपुर के बिंदकी में रोड शो व जनसभा करके डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा पर सीधा निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का जनता से भरोसा मांगा।

फतेहपुर, अमृत विचार। सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार व्यावसायिक नगरी बिंदकी में सुरक्षा के मुद्दे पर पूर्व की सपा पर जबरदस्त हमला बोला। कहा कि पहले गुंडा माफिया राज्य में राज कर रहे थे। अब यह जेल में हैं अथवा सूबा छोड़कर कहीं दुबक गए हैं। उन्होंने जनता से डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन में तब्दीली करने का जिम्मा सौंपा। मोदी व योगी के विकास के कामों को पेश करते हुए दावा किया कि भाजपा सरकार में कागज के बजाय धरातल पर काम हुआ है। यही कारण है कि हुआ कार्य जगह जगह दिख रहा है। 

बिंदकी नगर पालिका से भाजपा उम्मीदवार राधा साहू के पक्ष में चुनावी माहौल तैयार करने आए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रोड शो से जनसभा तक सपा पर लगातार हमले किए। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन से पहले प्रदेश के हालात किसी से छिपे न थे। तब और अब में फर्क है। वह भी ऐसा वैसा नहीं बल्कि जमीन और आसमान जेसा। तभी यूपी कानून व्यवस्था में नंबर एक है। यहां के सीएम योगी आदित्यनाथ इसके हकदार हैं।

जिन्होंने पिछली सरकार पर गुंडा व माफिया के नाम पर हमला किया। कहा कि इस वक्त यह सभी नहीं दिखते। ऐसा इसलिए है क्येांकि कोई जेल की सलाखों के पीछे पहुच चुका हे तो कोई सूबा छोडकर बाहर रह रहा है। भाजपा शासन में हर किसी को न्याय मिले। उसके अधिकार मिले। इस पर जिस तरह काम हो रहा है वह नजीर है। हर उस बिंदु पर सरकार का ध्यान जा रहा है जिससे अच्छा प्रबंधन किया जा सके।

उन्होंने जनता को रिझाते हुए कहा कि भाजपा का विकास सबके सामने है। डबल इंजन की सरकार के कारण ऐसा हुआ है। अब जरूरत इस डबल इंजन सरकार को ट्रिपल इंजन सरकार बनाने की है। ताकि विकास और भी तेजी हो सके।  इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी, जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, राजू उमराव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, वीरेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र दुबे, अतुल द्विवेदी, सत्येंद्र गुप्ता, सोमवती निषाद, रोहित कश्यप भी मौजूद रहे।  

लगे जय जय श्रीराम के नारे

सूबे के डिप्टी सीएम का उड़नखटोला जेसे ही जमीन पर उतरा। समर्थकों का उल्लास बढ़ गया। धूल के उठते गुबारों की परवाह किए बगैर समर्थक जय जयश्रीराम के नारे लगाते रहे। समर्थकों की इस जमात में कई बुजुर्गवार भी शामिल रहे। भाजपा के झंडे को उठाए इनके कंधे जोश से भरे नजर आए। यही कारण रहा कि इनके बीच जय जय श्रीराम के नारे भी लग रहे थे। 

रोड शो में बरसे फूल

डिप्टी सीएम के रोड शो में भाजपाई जोश देखते बना। रोड शो के दायरे को पुलिस ने अपने कब्जे में ले रखा था ताकि सुरक्षा को लेकर किसी तरह की चूक न हो सके। इस पर खाकी खरी दिखी लेकिन जैसे ही डिप्टी सीएम खुली गाड़ी से बिंदकी नगर पालिका उम्मीदवार राधा साहू को साथ लेकर जनता का अभिवादन करते निकले तो भाजपाई जोश उबाल मारने लगा। जगह जगह रोड पर डिप्टी सीएम पर फूल बरसाए गए।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति