अयोध्या: नरसिंह मन्दिर के महंत अब भी लापता, पुजारी ने लाइव आकर कर ली आत्महत्या
अमृत विचार, अयोध्या। नरसिंह मन्दिर के महंत का लापता होना अभी रहस्यमयी बना ही था कि सोमवार को मन्दिर के पुजारी ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए खुदकुशी कर ली।
राम शंकर दास ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर रायगंज चौकी इंचार्ज और सुरक्षा में तैनात सिपाही पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं, जिसके बाद से पुलिस डिपार्टमेंट में खलबली मच गई है। साथ ही अयोध्या के साधु संतों का धड़ा भी आक्रोश में आ गया है। सूत्र बताते हैं कि मन्दिर से तकरीबन तीन माह पहले गायब हुए महंत के मामले में पुलिस इन्हें टॉर्चर कर रही थी, जबकि राम शंकर ने ही खुद महंत के गायब होने की एफआईआर कराई थी। पुलिस महीनों से महंत की तलाश में खाक छान रही थी। इस बीच पुजारी राम शंकर पर एक केस दर्ज कर दिया था।
मैं दो लाख कहाँ से लाऊं चौकी प्रभारी साहब
पुजारी राम शंकर दास ने आत्महत्या करने से पहले कहा कि मैं कल से खाना नहीं खाया हूं। मैं चौकी इंचार्ज से प्रताड़ित हो चुका हूं। वह दो लाख रुपये मांग रहे हैं। मैं कहाँ से लाऊं। इसलिए आत्महत्या करने जा रहा हूं।
एसएसपी बोले - हो रही जांच
एसएसपी मुनिराज ने कहा कि पुजारी के कल शाम से गायब रहने की सूचना मिली थी। मौके पर तमाम आला अधिकारी पहुंचे थे। कमरा अंदर से बंद था। देखा गया कि पुजारी का शव फंदे से लटका था। कहीं कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें -गोंडा: सेल्फी लेने ट्रेन पर चढ़ा युवक, हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आकर झुलसा
