हल्द्वानी: सोता रहा परिवार, चोर कर गए घर साफ

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

बनभूलपुरा में दो घरों में चोरी, चोरों ने लाखों रुपए का माल उड़ाया

दोनों मामलों में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा में चोरों ने दो घरों में घुस कर लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। खास बात यह है कि दोनों घटनाओं में घर के मालिक परिवार के साथ सोते रहे और घटना की उनको भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। 

पुलिस को सौंपी तहरीर में मलिक का बगीचा निवासी दिलशाद पुत्र शमशाद ने बताया कि बीती 28 अप्रैल की रात वह परिवार के साथ खाना खाने के बाद सो गए। इस बीच चोर घर में कब दाखिल हुए पता ही नहीं लगा। अगली सुबह जब आंख खुली तो होश फाख्ता हो गए। घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। जांच की तो पता लगा कि चोर घर से 12 हजार रुपए की नगदी, सोने की अंगूठी, गलें की पेंडिल, नथ, कान के झुमके, चांदी के बिछुए आदि ले उड़े। 

वहीं चोरों ने दूसरी घटना चोरों ने चोरगलिया रोड स्थित एक घर में की। यहां चोरों ने अरशद खान पुत्र युसूफ खान के घर में धुसे। इस घर में घर का मालिक परिवार के साथ सो रहा था, लेकिन चोरी का पता उनको भी नहीं लगा। सुबह उठे तो यहां भी सामान अस्त-व्यस्त था। हालांकि चोर यहां सिर्फ मोबाइल ही चोरी कर सके।

 

संबंधित समाचार