पुलिस ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार, पीएम मोदी पर की थी अपमानजनक टिप्पणी 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के एक नेता के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार फेसबुक पर प्रधानमंत्री के विरुद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विप्लव जैन के नेतृत्व में कार्यकर्ता स्टेशन रोड थाने पहुंचे, जहां युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के आईटी सेल प्रभारी तरुण जैन के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई।

स्टेशन रोड पुलिस ने शिकायत पर आरोपी तरुण जैन के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की मन की बात के सौंवे एपिसोड को लेकर भाजपा द्वारा बडे पैमाने पर तैयारियां की गई थी। तमाम भाजपा नेता एक स्थान पर एकत्रित होकर मन की बात सुन रहे थे। मन की बात का प्रसारण समाप्त होने के बाद अचानक से कांग्रेस के आईटी सेल प्रभारी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री को लेकर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणियां किए जाने की जानकारी सामने आई।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में सेबी के आवेदन में गड़बड़ी का कोई निष्कर्ष नहीं: अडाणी समूह 

संबंधित समाचार