बहराइच: लापता किशोरी का तालाब में मिला क्षत-विक्षत शव, परिजनों ने दो खिलाफ दी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के रायपुर ग्राम पंचायत के मुन्ना पुरवा गांव निवासी एक किशोरी 26 अप्रैल को रहस्यमय हालत में गायब हो गई थी। किशोरी का शव रविवार को तालाब में क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला है, शरीर पर चोटों के निशान भी है। मृतक के परिवार ने दो लोगों पर हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर के मजरा मुन्नापुरवा निवासी 17 वर्षीय रिंकी 26 अप्रैल को खाना खाने के बाद घर से गायब हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी रिंकी का पता नहीं चला। जिस पर पिता मंगतू प्रसाद ने गांव निवासी कमलेश और जगदीश को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी थी। साथी बेटी के अपहरण का आरोप दोनों पर लगाया। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। परिवार के लोग रिंकी की खोज में लग गए। 

वहीं रविवार को नकाही तालाब में रिंकी का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। इस पर हड़कंप मच गया, गांव के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस ने मौके की जांच की। इसके बाद शव को तालाब से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

भाई ने देखा तालाब में शव 
रायपुर मुन्नापुरवा गांव निवासी मंगतू प्रसाद ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि रविवार को उसका बेटा दुर्गेश कुमार तालाब के निकट खरपतवार काटने जा रहा था। तभी उसने तालाब में बहन का शव देखा, इस पर रोते हुए परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: आमने-सामने भिड़ीं बाइक, पति की मौत, पत्नी हुई जख्मी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर