लखनऊ: निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका, शहर अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव 'अज्जू' BJP में हुए शामिल
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिलाई भाजपा की सदस्यता
अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस, सपा व रालोद के नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को राजधानी लखनऊ में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष और 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव 'अज्जू' अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो गए। कांग्रेस नेता अजय श्रीवास्तव 'अज्जू' के कई पार्षद प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल के नेता राहुल चौधरी, बिजनौर के जिला महासचिव रविन्द्र शास्त्री ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। साथ ही समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भाजपा में शामिल हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार की तरह है, जो आपको सम्मान के साथ आपको परिवार की तरह मानेंगी और आप सबकी भी जिम्मेदारी है कि भाजपा की रीति और नीतियों को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने आगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के नेतृत्व में भाजपा के जान कल्याण कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में सभी लोग पूरी ताकत, लगन और मेहनत के साथ भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे।
ये भी पढ़ें:- UP के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन में बच्चों को बाजरे की रोटी और खिचड़ी दिए जाने की तैयारी