नैनीताल: अयारपाटा क्षेत्र में 3 दिन से आ रहा गंदा पानी

नैनीताल, अमृत विचार। नगर के अयारपाटा क्षेत्र में 3 दिन से गंदे पानी की आपूर्ति होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय सभासद ने जल संस्थान में शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
अयारपाटा क्षेत्र के सभासद मनोज साह जगाती ने बताया कि किरलनी, ड्रम हाउस, लंगम क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है। इस कारण लोगों को पीने का पानी बाहर से खरीदकर पीना पड़ रहा है। साथ ही कुछ लोग दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि जल संस्थान ने शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि क्षेत्र में जल्द से जल्द साफ पानी की आपूर्ति की जाए। उधर, जल संस्थान के सहायक अभियंता डीएस बिष्ट ने बताया कि शिकायत का संज्ञान लिया गया है। जल्द से जल्द क्षेत्र में साफ पानी की आपूर्ति की जाएगी।