'अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा, साजिश के पीछे कुछ उद्योगपति', WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह का बयान
नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के पहलवानों का धरना जारी है। इस बीच भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि अगर इन पहलवानों के पुराने बयानों को सुनेंगे तो जनवरी में इन्होंने मांग की थी कि बृजभूषण शरण सिंह अपने पद से इस्तीफा दें... इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अपराधी बनकर के नहीं दूंगा। मैं अपराधी नहीं हूं।
WFI प्रमुख ने कहा कि मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि इसमें देश के कुछ उद्योगपतियों, जिनको मुझसे कष्ट है और कांग्रेस का हाथ है। आज दिख गया कि इसमें किसका हाथ है।
'हर जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं'
भाजपा सांसद ने कहा कि मैं अपराधी नहीं हूं। हर जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं और सुप्रीम कोर्ट का फैसला मेरे लिए सर्वमान्य है। गोंडा में एक प्रेस वार्ता में ब्रजभूषण ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट से मुझे और मेरे समर्थकों को न्याय मिलेगा। पिछले कई महीने से गाली पर गाली, आरोप पर आरोप से मुझे और परिवार को और समर्थकों को कष्ट होता है।
'सुप्रीम कोर्ट पर पूरा विश्वास, मैं पूरी तरह से निर्दोष'
उन्होंने रहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा विश्वास है। इस देश में सुप्रीम कोर्ट से कोई बड़ा नहीं हो सकता। सुप्रीम कोर्ट के सामने FIR करने की बात आई है। जांच एजेंसी पर मुझे पूरा भरोसा है। मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और इन आरोपों का सामना करने के लिए तैयार हूं, जांच में सहयोग करने के लिए भी तैयार हूं।
एक ही परिवार, एक ही अखाड़ा क्यों कर रहा विरोध
बृजभूषण सिंह ने सवाल उठाया कि पिछले 12 साल में किसी ने क्यों आरोप नहीं लगाया। उन्होंने कहा कि एक ही परिवार, एक ही अखाड़ा क्यों विरोध कर रहा है? देश के अन्य प्रांतों के खिलाड़ी क्यों नहीं आवाज उठा रहे? देश के अन्य खिलाड़ियों के साथ यौन उत्पीड़न क्यों नहीं हुआ ? उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे खेल के पीछे एक उद्योगपति और कांग्रेस का हाथ है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो FIR कीं दर्ज, पॉक्सो एक्ट भी लगाया