आयकर विभाग ने दिल्ली में हवाला कारोबारियों, क्रिप्टोकरेंसी से लेनदेन करने वालों के परिसरों पर मारे छापे
नई दिल्ली। हवाला और क्रिप्टोकरेंसी के जरिये विदेशों में करोड़ों रुपये भेजने के मामले में आयकर विभाग ने शुक्रवार को अनेक हवाला कारोबारियों के परिसरों पर छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि विभाग कर चोरी का पता लगाने के लिए दिल्ली-एनसीआर में छह-सात परिसरों पर छापेमारी कर रहा है।
उन्होंने बताया कि कुछ हवाला कारोबारी, उनके सहयोगी और उनकी मदद से करोड़ों रुपये हवाला और क्रिप्टोकरेंसी मार्ग से विदेश भेजने वालों पर विभाग की नजर है। विभाग पुरानी दिल्ली और कुछ अन्य स्थानों पर इनके दफ्तरों से दस्तावेज जुटा रहा है।
ये भी पढ़ें : न्यायालय ने ठाकरे गुट से शिवसेना की संपत्ति शिंदे गुट को देने संबंधी याचिका खारिज की
