सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने निकाय प्रत्याशियों को बताया भिखारी, कहा- दरवाजों पर मांग रहे वोटों की भीख

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर का निकाय चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर एक अजीबो गरीब बयान सामने आया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां चुनाव मैदान में हैं मतदाता मजे में है और चुनाव लड़ने वाले लोग भिखारी बनकर उनके दरवाजे पर जाकर भीख मांग रहे है कि हमको वोट दे दो, हमको वोट दे दो।

राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी नेता विकास की बात कर रहे हैं बसपा ने सत्ता में रहकर विकास करके पेट भर दिया, सपा ने भी विकास करके पेट भर दिया है कांग्रेस ने भी सत्ता में रखकर विकास करके पेट भर दिया। वहीं भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है और विकास करके लोगों का पेट भर रही है।

ओपी राजभर ने कहा कि प्रदेश में फ्री शिक्षा हो इस पर कोई बात नहीं कर रहा, प्रदेश में गरीबों का फ्री इलाज होना चाहिए इस पर किसी का ध्यान नहीं, प्रदेश में बेरोजगारी बहुत है लेकिन कोई भी दल तकनीकी शिक्षा लागू कराने की बात नहीं करता, जातिवाद जनगणना पर कोई चिंतन नहीं करता और लोग स्थानीय निकाय चुनाव में जीतने का दावा करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि ये माहौल का चुनाव है और माहौल में मोदी जी है लोग बाहर निकलेंगे और बीजेपी को वोट देकर आएंगे। क्योंकि यह शहर का चुनाव है। ओपी राजभर ने कहा कि बीजेपी सत्ता में नहीं थी तब भी जीती थी, सत्ता में है तब भी जीती है इसीलिए ये चुनाव भी बीजेपी ही जीतेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मुकाबला मेयर के चुनाव में कोई नहीं कर सकता है। नगर पंचायत, नगर पालिका ने भले ही हम , सपा बसपा और कांग्रेस जीत सकती है।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: कांग्रेस नेताओं के BJP में शामिल होने पर बोले नकुल दुबे, अपनी राजनीतिक हत्या करके ली सदस्यता

संबंधित समाचार