हरदोई पहुंचे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, कहा - अब बनाना है ट्रिपल इंजन की सरकार
निकाय प्रत्याशियों के समर्थन में की जनसभा, निकला रोडशो
अमृत विचार, मल्लावां/ हरदोई। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर कहा कि अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है । उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए घोटालों और भ्रष्टाचार से लगाकर गुंडाराज तक का जिक्र कर कहा कि प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद माफिया या तो जेल में है या तो प्रदेश छोड़ कर चले गए हैं ।
गुरुवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक हेलीकॉप्टर से जूनियर हाई स्कूल मैदान में करीब 11.15 बजे पहुंचे, जहां से मल्लावां चौराहे से स्वराज़ आश्रम स्थल तक रोड शो करते हुए पहुंचे। नगर की जनता का अभिवादन कर कहा कि एक तरफ कर्नाटक का दौरा तो दूसरी तरफ मल्लावां में उनकी जरूरत थी तो मल्लावां आना ज्यादा जरूरी समझा । उन्होंने जनसभा को संबोधित कर कहा कि कांग्रेस की यूपीए गवर्नमेंट में जहां आए दिन घोटालों का जिक्र होता था । वहीं आज मोदी और योगी सरकार ने तमाम सारी योजनाएं चाहे आवास, आयुष्मान कार्ड या फिर शौचालय और उज्ज्वला योजना के माध्यम से लाभ घर-घर पहुंचाने का काम किया है । हर घर जल योजना माध्यम से 2024 तक घर-घर स्वच्छ पानी पहुंचाने का भी कार्य किया जा रहा है । चाइना में जहां कोरोना के दौरान हाहाकार मचा था । कोरोना महामारी से निपटने के लिए मोदी सरकार ने दो-दो वैक्सीन बनाने का काम किया । जो विदेशों तक लोगों के लिए मददगार साबित हुई । सरकार ने कोरोना काल के दौरान जनधन खातों के माध्यम से एक-एक हजार रुपए देने का काम किया । वहीं घर -घर ही निशुल्क राशन आज भी दिया जा रहा है । उसके साथ ही किसानों के खातों में छह हजार किसान सम्मान निधि के माध्यम से दिए जा रहे हैं।
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भव्यता से पूरा किया जा रहा है जो 2024 तक भव्य रूप से बनकर तैयार होगा । जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने जैसे सराहनीय कार्य मोदी सरकार ने किए हैं । मुस्लिम बहनों को ध्यान में रखते हुए तीन तलाक को समाप्त किया । समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान भ्रष्टाचार और घोटालों में मंत्री जेल में थे और अपराधियों का बोलबाला था। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद माफिया या तो जेल में है या तो प्रदेश छोड़ कर चले गए हैं । उन्होंने सीएनजी की रिपोर्ट का भी जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में स्वास्थ्य विभाग में 13 हजार करोड़ का घोटाला हुआ । प्रदेश सरकार द्वारा निगम और नगर पालिका में भी प्रत्याशियों को जिताने के लिए आगे है ताकि ट्रिपल इंजन की सरकार बन सके। उन्होंने चलते-चलते भारतीय जनता पार्टी के चारों प्रत्याशियों को जिताने का आवाहन किया ।
सांसद अशोक रावत ने कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का आवाहन किया । विधायक आशीष सिंह आशु ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का धन्यवाद व्यक्त कर कहा विधानसभा में लोग पूछते हैं कि आप पाठक जी के गृह नगर से विधायक हैं तो बड़े ही गर्व का अनुभव होता है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती , भाजपा नेता अभय शंकर शुक्ल, पीके वर्मा, भाजपा प्रत्याशी, अनिल राठौर, उमेश माहेश्वरी,कल्पना देवी, जनार्दन सिंह, मनोज अग्निहोत्री, दिवाकर कनौजिया, अरुण कुशवाहा,सुधीर मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
ये भी पढ़ें - बांदा पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की थी पति की हत्या
