बरेली: पीसी-पीएनडीटी के नोडल अधिकारी ने की छापेमारी, अलीगंज में दो अल्ट्रासाउंड सेंटर सील

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। गुरुवार को पीसी-पीएनडीटी के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने अलीगंज में छापेमारी कर दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील कर दिया। उनका लाइसेंस निरस्त किया गया है।

नोडल अधिकारी सबसे पहले मझगवां सीएचसी पहुंचे। यहां आयुष्मान मित्र मनोज यादव अनुपस्थित मिले। पूछताछ में पता चला कि वह दो माह से नहीं आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने अलीगंज में अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच की। लाइफ लाइन अल्ट्रासाउंड सेंटर पर डॉक्टर मौजूद नहीं थे, वहां एक महिला और युवक मिले। उन्होंने सेंटर को सील कर दिया। लाइफ केयर अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद मिला। इस सेंटर को भी सील कर दिया गया। बताते हैं कि इस सेंटर का पंजीयन नहीं है। बीते दिनों केंद्र सरकार की टीम ने कोपल अस्पताल में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भ्रूण लिंग जांच का खेल उजागर किया था। बावजूद इसके जिले में अवैध अल्ट्रासाउंड संचालन का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। छापेमारी में लगातार अनियमितताएं सामने आ रही हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: गेहूं खरीदने के लिए अब किसान के घर पहुंचेगा ट्रक, जनपद में शुरू हुई मोबाइल क्रय केंद्र की व्यवस्था

 

संबंधित समाचार