काशीपुर: रंगरेलियां मना रहे प्रेमी युगल को लोगों ने पकड़ा, मंगेतर ने काटा हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। रंगरेलियां मना रहे प्रेमी युगल को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। बाद में युवक व युवती शादी के लिए राजी हो गए और परिजन दोनों को अपने साथ ले गए। उधर, युवक के संग सगाई करने वाली युवती ने भी वहां पहुंचकर हंगामा काटा।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र निवासी एक नाबालिग का प्रेम प्रसंग ठाकुरद्वारा क्षेत्र निवासी एक युवक से चल रहा था। जिसकी जानकारी दोनों युगल जोड़े के परिजनों नहीं थी, कुछ दिन पूर्व रामपुर जिले की एक युवती के साथ युवक की परिजनों ने सगाई कर दी थी।

कुछ दिन बाद दोनों की शादी भी होने वाली थी, लेकिन 23 अप्रैल की रात को युवक अपने दोस्त के घर आया हुआ था, जहां उसकी प्रेमिका भी पहुंच गई। इस दौरान दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में गृहस्वामी ने पकड़ लिया और नाबालिग के परिजनों को बुला लिया। जिसके बाद नाबालिग के पिता ने पुलिस चौकी में युवक पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर जबरन शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंप दी। उधर, युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जहां संभ्रांत लोगों ने दोनों पक्षों को समझाया।

जिसके बाद पकड़े गए युवक व नाबालिग शादी के लिए राजी हो गए और दोनों ने अपनी लिखित में रजामंदी भी दे दी। उधर, सूचना पर युवक की मंगेतर ने भी मौके पर पहुंचकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। जिसे लोगों ने समझाया। जिसके बाद युवती कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर वहां से चली गई। करीब 10 घंटे तक चले इस ड्रामे ने तब जोर पकड़ लिया जब नाबालिग की उम्र मात्र 15 साल होने पर सभी पंडितों ने फेरे लगवाने से मना कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्ष बिना फेरे लिए ही घर लौट गए।

संबंधित समाचार