मुरादाबाद: मझोला के रहने वाले आर्मी जवान की चीन बॉर्डर पर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र के रहने वाले आर्मी के जवान की चीन बॉर्डर पर तैनाती के दौरान अचानक मौत हो गई। उन्हे काफी दिनों से सांस लेनी की दिक्क्त थी। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मौत की सूचना के बाद रिश्तेदार उनके पैतृक गांव टांडा बादली पहुंच गए। देर रात तक …

मुरादाबाद,अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र के रहने वाले आर्मी के जवान की चीन बॉर्डर पर तैनाती के दौरान अचानक मौत हो गई। उन्हे काफी दिनों से सांस लेनी की दिक्क्त थी। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मौत की सूचना के बाद रिश्तेदार उनके पैतृक गांव टांडा बादली पहुंच गए। देर रात तक उनका शव गांव नहीं पहुंच पाया था।

मूल रूप से जनपद रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र के गांव टांडा बादली के रहने वाले मुकेश बाबू भारतीय थल सेना में ऑर्टीलरी डिपार्टमेंट में बीएचएम पद पर तैनात थे। बताया गया कि मुकेश बाबू का परिवार मझोला थाना क्षेत्र के कुंदनपुर साई मंदिर वाली गली में लगभग छह साल पहले से रह रहा है। उनके छोटे भाई प्रेमकुमार ने बताया कि चीन से तनाव के बाद से मुकेश बाबू की तैनाती अरुणाचल प्रदेश के भांगोचूना सेक्टर में ऊंचाई वाले इलाके प्वाइंट 4310 पर चल रही थी। शनिवार तड़के उनके बटालियन से किसी अधिकारी ने फोन कर बताया गया कि मुकेश बाबू की मौत हो गई है।

बताया गया कि मुकेश बाबू को ड्यूटी के दौरान पिछले काफी दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसी दिक्कत के बाद मुकेश बाबू को अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार के तड़के उनकी मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाले उनके परिवार में कोहराम मच गया। दोपहर के समय ही परिवार के लोग पैतृक गांव टांडा बादली के लिए रवाना हो गए। उनकी मौत से पत्नी गंगा देवी, बेटी दिक्षा व रिया, बेटे विमल के साथ ही मां विमला देवी, भाई प्रेमकुमार व अजय कुमार का रो-रोकर बुरा हाल था। सभी लोग शव आने के इंतजार में थे। सोमवार की सुबह तक उनका शव आने की संभावना है।

ऑक्सिजन की कमी हो रही थी दिक्कत
आर्मी के जवान मुकेश की बटालियन में ही तैनात उनके रिश्तेदार सुबेदार डालचंद ने बताया कि भांगोचूना सेक्टर का प्वाइंट 4310 बहुत ऊंचाई पर है। वहां ऑक्सिजन की कमी हो जाती है। संभव है कि ऑक्सिजन की कमी होने पर मुकेश को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसकी वजह से अस्पताल में उनकी मौत हो गई हो।

संबंधित समाचार