Railway News Today : एलटीटी-गोरखपुर विशेष साप्ताहिक ट्रेन कल से चलेगी, एकात्मता एक्सप्रेस की बढ़ी दूरी
लखनऊ, अमृत विचार। गर्मियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का संचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 अप्रैल से 19 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 29 अप्रैल से 20 मई तक प्रत्येक शनिवार को चार फेरों के लिए चलाई जायेगी।
ट्रेन संख्या-01123 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर अनारक्षित सप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल 28 अप्रैल से 19 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 12:15 बजे प्रस्थान कर थाणे, कल्यान, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, दूसरे दिन इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं., ऊरई, कानपुर सेन्ट्रल , लखनऊ दोपहर 1:45 बजे, गोण्डा तथा बस्ती से छूटकर गोरखपुर शाम 6:55 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित सप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल 29 अप्रैल से 20 मई तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से रात्रि 9:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ देर रात्रि 2:55 बजे, तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुबह 7:25 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में जनरेटर सह लगेजयान का 1, एलएसएलआरडी का 1 साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोचों समेत कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
आज से एकात्मता एक्सप्रेस गया जंक्शन तक चलेगी
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुये रेलवे ने लखनऊ से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच चलने वाली पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन एकात्मता एक्सप्रेस का यात्रा विस्तार करने का निर्णय लिया है । 27 अप्रैल से यह ट्रेन गया जंक्शन तक चलेगी ।
यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि 14259/14260 लखनऊ-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 14261/14262 लखनऊ- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस (द्वि साप्ताहिक), लखनऊ से गया जंक्शन के बीच संचालित होगी। अब यह ट्रेन 14260 लखनऊ - पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन- गया जंक्शन एकात्मता एक्सप्रेस 14262 लखनऊ - पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया जंक्शन एकात्मता एक्सप्रेस 14259/14261 गया जंक्शन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी। लखनऊ से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के मध्य उक्त गाड़ी की समय-सारणी पूर्ववत रहेगी।
लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर वीडियो गेम्स की सुविधा शुरू
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर बुधवार को वीडियो गेम्स की सुविधा शुरू हो गई। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर वीडियो गेम्स की मशीन लगाई गई है। अभी तीन और मशीनें लगाई जाएंगी। प्रति वीडियो गेम्स के लिए 10 रुपये शुल्क तय किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग, बादशाहनगर, बस्ती, गोंडा पर एक-एक और गोरखपुर स्टेशन 10 गेमिंग मशीन लगाई जाएंगी। दरअसल, ट्रेनों के इंतजार में समय बिताने के लिए यह सुविधा शुरू की गई। खास बात यह है कि जिन यात्रियों के साथ छोटे बच्चे. होते हैं। उनके लिए गेमिंग जोन सुविधाजनक साबित होगा।
ये भी पढ़ें - बहराइच में चाउमीन लेने गए युवक पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती
