हल्द्वानी: वीर नारी को किया सम्मानित, पति को याद कर भावुक हुईं
हल्द्वानी, अमृत विचार। कई आतंकियों को मौत की नींद सुला कर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अशोक चक्र विजेता शहीद लांसनायक मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी वीरनारी भावना को उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) ने सम्मानित किया। इस दौरान पति को याद कर भावना भावुक हो गईं।
कार्यक्रम का आयोजन हिमगिरी आदर्श नगर पीलीकोठी स्थित उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) के कार्यालय में किया गया। निगम के मुख्य परियोजना अधिकारी कर्नल आलोक पांडे ने व साथियों ने वीरनारी भावना गोस्वामी को सम्मानित किया। इस दौरान शहीद लांसनायक मोहन नाथ गोस्वामी (अशोक चक्र) के जीवन पर चर्चा करते हुए कहा गया कि 3 सितंबर 2015 को मोहन 9 पैरा स्पेशल यूनिट ने कुपवाड़ा जम्मू कश्मीर में स्पेशल ऑपरेशन के दौरान 8 से 10 आतंकवादियों को मारते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए।
मरणोपरांत 26 जनवरी 2016 को राष्ट्रपति ने उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया। वीरनारी भावना गोस्वामी मूल रूप से गरुड़ बागेश्वर की रहने वाली हैं और अभी वह अपनी 14 वर्षीय पुत्री भूमिका गोस्वामी के साथ मल्ली बमौरी जगदंबा नगर में रह रही हैं। वर्तमान में भावना उपनल कार्यालय से 78 एनसीसी वाहिनी हल्द्वानी में कार्यरत हैं।
