काशीपुर: द्वितीय पाली में 14 पर्यावरण मित्र मिले ड्यूटी से नदारद
काशीपुर, अमृत विचार। नगर निगम की सख्ती के बाद भी कुछ पर्यावरण मित्र अपने कार्य के प्रति संजीदा नहीं दिख रहे हैं। निगम ने ड्यूटी पर अनुपस्थित मिलने पर 14 कर्मियों का वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा है।
नगर निगम में स्थायी, स्वच्छता समिति और आउटसोर्सिंग के तहत पर्यावरण मित्र कार्यरत हैं। बीती सोमवार अपराहन मुख्य नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी ने वार्ड नंबर 32 और 36 में द्वितीय पाली में औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान मौके पर मिले पर्यावरण पर्यवेक्षण रामकुमार ने स्थायी, मोहल्ला स्वच्छता समिति, आउटसोर्स के करीब 20 कर्मचारी उपस्थित बताए गए, जबकि ड्यूटी पर मात्र 4 कर्मचारी कार्यरत मिले। इनमें अनुपस्थित स्वच्छता समिति के दो, आउटसोर्स के एक, स्थायी 12 कर्मचारी शामिल है।
इससे पर्यावरण मित्रों में हड़कंप मच गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर मुख्य नगर आयुक्त कार्यालय में सौंप दी। सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी ने बताया कि 24 अप्रैल का 14 पर्यावरण मित्रों का वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा गया है। एक स्थायी कर्मचारी के स्थान पर उनके भाई से कार्य लिया जा रहा है।
