लखनऊ : अब दोहरी डिग्री हासिल कर सकेंगे शैक्षणिक सत्र 2023-24 के छात्र 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ विश्वविद्यालय ने लागू की एक साथ दो डिग्री की गाइडलाइन

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के छात्र अब दोहरी डिग्री हासिल कर सकेंगे।

मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की गाइडलाइन को लागू कर दिया। अब छात्र इन दोहरी डिग्री कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। दोनों डिग्री या तो अलग-अलग विश्वविद्यालयों से या एक ही विश्वविद्यालय से प्राप्त की जा सकेंगी। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजय मेधावी के मुताबिक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्गत के आधार पर निम्न व्यवस्था लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 से लागू कर दी गई है।

अब एक छात्र फिजिकल मोड में दो पूर्णकालिक शैक्षणिक कार्यक्रम कर सकता है, बशर्ते कि ऐसे मामलों में, एक कार्यक्रम के लिए कक्षा का समय दूसरे कार्यक्रम के कक्षा समय के साथ ओवरलैप न हो। वहीं छात्र दो शैक्षणिक कार्यक्रमों, एक पूर्णकालिक भौतिक मोड में और दूसरा ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग ऑनलाइन मोड या एक साथ दो ओडीएल व ऑनलाइन प्रोग्राम कर सकता है।

उन्होंने बताया कि ओडीएल व ऑनलाइन मोड के तहत डिग्री या डिप्लोमा कार्यक्रम किए जाएंगे जो यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। उन्होंने बताया कि ये दिशा-निर्देश शैक्षणिक सत्र 2023-24 से लागू होंगे। यह नियम केवल उन छात्रों पर लागू होगा जो पीएचडी के अलावा अन्य शैक्षणिक कार्यक्रमों में पढ़ाई कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : लखनऊ : बादल के निधन पर यूपी के राजनीतिक गलियारे में शोक

संबंधित समाचार