रामपुर: पिपलिया विजयनगर में पुलिस की मदद से रुकवाया बाल विवाह

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रामपुर, अमृत विचार। चाइल्ड लाइन की टीम ने खजुरिया थाना क्षेत्र के गांव पिपलिया विजय नगर में बाल विवाह की सूचना पर पुलिस की मदद से बाल विवाह रुकवा दिया। बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने लड़की के परिजनों को चेतावनी भी जारी की।

 बताते चलें कि चाइल्ड लाइन के पदाधिकारियों के पास फ़ोन पर किसी ने अवगत कराया गया कि थाना खजुरिया क्षेत्र में बाल विवाह हो रहा है। परिजनों ने अपनी 16 साल की बेटी की शादी तय कर दी है। जिसमें 23 रविवार को उसकी शादी होनी थी। उसकी तैयारियां चल रहीं थीं। सूचना पर चाइल्ड लाइन की टीम ने गांव पिपलिया विजय नगर पहुंचकर बालिका की शादी रुकवा दी। जिला समन्वयक नवनीत कौर ने बताया कि थाना खजुरिया क्षेत्र में बाल विवाह की सूचना मिलने पर पुलिस और चाइल्ड लाइन टीम सदस्य अज़ान अहमद और शिवम सिंह को गांव भेजा गया। जहां बाल विवाह रुकवा दिया गया। 

परिजनों व बालिका को बाल कल्याण समिति में अय्यूब हसन (अध्यक्ष/मजिस्ट्रेट), रजनी शर्मा (सदस्य,मजिस्ट्रेट) सीडब्लूसी  के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसमें समिति के आदेशानुसार बालिका की उम्र कम होने के कारण बालिका का विवाह रुकवा दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी कि बालिका को फॉलोअप के लिए लेकर समय-समय पर समिति के समक्ष आना पड़ेगा। समिति ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी नाबालिग बेटे या बेटी की शादी न करें। ऐसा करना अपराध है। यदि ऐसी सूचना मिलती,तो बाल कल्याण समिति  ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। समिति ने बालिका को माता पिता के साथ पुनः प्रस्तुत होने का आदेश दिया है।

ये भी पढे़ं- रामपुर: शराब और पैसा बांटने में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज  

 

संबंधित समाचार