काशीपुर: महिला मूल्यांकन परीक्षक ने सहयोगी पर लगाया अभद्रता का आरोप
काशीपुर, अमृत विचार। यहां कार्यरत एक शिक्षिका ने डीएचई के रूप में कार्यरत सहयोगी पर अभद्रता और उत्तर पुस्तिकाओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया है कि वह जसपुर के एक इंटर कॉलेज में अंग्रेजी की प्रवक्ता है और वर्तमान में काशीपुर के एक इंटर कॉलेज में मूल्यांकन परीक्षक के तौर पर उत्तर-पुस्तिकाओं की जांच कर रही है।
बताया कि उस कॉलेज में एक व्यक्ति मूल्यांकन डीएचई के रूप में भी उसी टेबल पर कार्य कर रहा है। महिला ने उक्त व्यक्ति पर गलत टिप्पणियां करने का आरोप लगाया है। महिला शिक्षिका ने उनकी टेबल से जांची गई कॉपियों को उठाकर अंकों में छेड़छाड़ करने की आशंका भी जताई है।
आरोप लगाया कि 23 अप्रैल को आरोपी ने उनकी टेबल से अंग्रेजी की चार कॉपियों को अपनी टेबल पर उठाकर रख लिया। जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई और कॉपियों उठाने का कारण पूछा, तो वह अनभिज्ञता जताने लगा।
साथ ही गलत कमेंट्स भी पास किया। महिला के मुताबिक आरोपी को कई बार समझाने का प्रयास भी किया, तो वह जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अभद्रता करने लगा। जिसकी शिकायत उन्होंने संबंधित अधिकारियों से भी की है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
