Haldwani News: जमीनी हकीकत में खुली पोल... विधायक के क्षेत्र में 20 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप
हल्द्वानी, अमृत विचार। वार्ड 40 हिम्मतपुर मल्ला क्षेत्र में बीते 20 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। स्थानीय पार्षद प्रमोद पंत ने बताया कि नहर कवरिंग होने के कारण पेयजल लाइन बाधित होने से गौला का पानी नियमित नहीं मिल पा रहा है और हिम्मतपुर मल्ला में बीते 20 दिनों से ट्यूबेल खराब है।
उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले ट्यूबवेल को ठीक किया गया लेकिन फिर से उसकी मोटर खराब हो गई। जल संस्थान प्रभावित क्षेत्रों में पानी बांटने के लिए एक से दो टैंकर भेजकर खानापूर्ति कर रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत हिम्मतपुर मल्ला से सटे क्षेत्र ऊंचापुल में रहते हैं। इस क्षेत्र के विधायक होने के नाते उनको लोगों की समस्याओं का संज्ञान लेना चाहिए लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी ट्यूबवेल ठीक नहीं किया गया है।
हिम्मतपुर मल्ला में ओम कॉलोनी, पवन बिहार, कौशल्या विहार, शांति विहार, कृष्णा एनक्लेव, मां सरस्वती, कांतिपुरम, उत्तरांचल विहार, दीप ,कलश विहार, विष्णुपुरम, लक्ष्मीनारायण विहार, जगतपुरा सहित लगभग 50 से अधिक कॉलोनियां हैं।
क्या बोले स्थानीय लोग...
तिवारी कॉलोनी निवासी गोपाल तिवारी बताते हैं कि पानी पिछले 20 दिन से नहीं आ रहा है। दो बार ट्यूबवेल को ठीक किया गया लेकिन यह फिर खराब हो गया है। दो टैंकर आ रहे हैं जिससे केवल 2 बाल्टी पानी मिल रहा है। अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए निजी टैंकर मंगा रहे हैं।
कृष्णा एनक्लेव निवासी वीरेंद्र सिंह बताते हैं कि कुछ दिन पहले ट्यूबवेल को ठीक किया गया था लेकिन 1 घंटे चलने के बाद फिर से खराब हो गया। नहर कवरिंग के चलते जिन क्षेत्रों में गौला से डायरेक्ट सप्लाई होती है वहां भी पानी नहीं मिल पा रहा है।
लक्ष्मीनारायण विहार निवासी माधुरी बताती हैं कि ट्यूबवेल रिपेयर करने वाले कर्मियों का कहना है कि ठीक करने के बाद बार-बार मोटर फुंक जा रही है। जल संस्थान टैंकर नहीं भेज रहा है। निजी खर्च पर प्राइवेट टैंकर मंगाने पड़ रहे हैं।
कांतिपुरम कॉलोनी निवासी मोहिता रौतेला बताती हैं कि टैंकर तीन से चार दिन बाद भेजे जा रहे हैं। केवल दो बाल्टी पानी मिल पा रहा है। गर्मी में जरूरतें बढ़ने पर पानी की आवश्यकता बढ़ गई है इसके लिए आठ सौ से 1000 रुपये में प्राइवेट टैंकर मंगाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- Haldwani News: रोडवेज स्टेशन में सरकारी बिजली से जगमगा रहा अवैध धंधा
