काशीपुर: एलडी भट्ट अस्पताल के कर्मियों को वेतन के पड़े लाले  

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। मुख्यालय में जांच के चलते रेडियोलॉजिस्ट डॉ. खेमपाल के सीएमएस का आदेश निरस्त होने पर अस्पताल में तैनात कर्मियों को वेतन के लाले पड़ गए हैं। कर्मचारी ने कहा कि वे उच्चाधिकारियों से समाधान कराने की मांग करेंगे।

सोमवार को एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल के कर्मियों ने अस्पताल कार्यालय में एक पत्र सौंपकर कहा कि अस्पताल में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, एक्स-रे तकनीशियन, लैब तकनीशियन, वार्ड ब्वॉय समेत करीब 80 कर्मचारी कार्यरत हैं। मार्च का कर्मियों को वेतन नहीं मिल सका है। अप्रैल का महीना भी समाप्त होने जा रहा है। वेतन नहीं मिलने से कर्मियों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

कर्मचारी बच्चों की स्कूल फीस, बैंकों की किस्त, मकान किराया जमा नहीं कर पा रहे हैं। जिसके चलते परिवार चलाने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने वेतन संबंधी समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है। बता दें कि 31 मार्च को स्वास्थ्य सचिव ने शासन को बिना बताए मुख्यालय ने रेडियोलॉजिस्ट डॉ. खेमपाल को उप जिला चिकित्सालय काशीपुर सीएमएस का जिम्मा सौंपने पर स्वास्थ्य महानिदेशक से स्पष्टीकरण तलब किया था। साथ ही शासन स्तर से तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।

इस बीच मुख्यालय ने डॉ. खेमपाल का आदेश निरस्त कर दिया था। जिसके चलते वेतन नहीं निकलने समेत कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पत्र देने वालों में डॉ. एचसी पंत, डॉ. अमरजीत सिंह साहनी, माया देवी, जगवती, मंजू, शीला, नेहा जोशी, बबलू, दिनेश आदि मौजूद रहे। उधर, प्रभारी सीएमएस डॉ. खेमपाल ने बताया कि 31 मार्च को सीएमएस का आदेश निरस्त किया गया था। जिसके चलते वेतन नहीं निकल सका है। अस्पताल कर्मचारियों से हस्ताक्षर कराकर सीएमओ को पत्र भेजा जा रहा है।

डीजी ने व्यवस्था बनाकर डॉ. खेमपाल को सीएमएस का जिम्मा सौंपा था। अभी किसी को भेजा नहीं गया है। मैं अभी कुछ नहीं करता, क्योंकि मेरा भी जवाब तलब हो गया है। अस्पताल से आठ-दस लोगों के हस्ताक्षर किए हुए पत्र मांगा गया है। जिसको लेकर डीएम से वार्ता कर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
- डॉ. मनोज शर्मा, सीएमओ, ऊधमसिंह नगर

संबंधित समाचार