Road Accident in Rishikesh: कार के खाई में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत, दादा-पोती गंभीर रूप से घायल, AIIMS में इलाज जारी
ऋषिकेश, अमृत विचार। थाना मुनि की रेती क्षेत्र के अंतर्गत गूलर में एक कार अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में गिरने से दो सगे भाइयों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि कार में ही सवार दादा-पोती गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में कुल 4 लोग सवार थे।
थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि सोमवार सुबह कंट्रोल रूम से मुनि की रेती पुलिस को सूचना मिली कि गूलर से पावकी देवी जाने वाली सड़क पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। इस पर गूलर से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को कार के अंदर से बाहर निकाल कर सड़क तक ले लाई। इस दौरान एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने सभी घायलों को 108 आपातकालीन एंबुलेंस से एम्स भेजा। रास्ते में दूसरे युवक ने भी गंभीर अवस्था में दम तोड़ दिया।
एसएसआई राजेश बिष्ट के अनुसार, मृतकों की पहचान विकास और अमित चौहान पुत्र सूरत सिंह निवासी पट्टी दोगी, थाना मुनि की रेती के रूप में हुई है। इसमें विकास बड़ा भाई और अमित को छोटा बताया गया है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर, घायलों की पहचान मीनाक्षी पुत्री धनवीर निवासी गूलर गिरधारी लाल पुत्र ज्ञानचंद ग्राम नाई पार्वती देवी के रूप में हुई है, जो दादा पोती हैं घायलों का इलाज एम्स में चल रहा है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- Dehradun News: नहीं रुक रहा Cyber Crime, 80 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार
