कानपुर: हैलट के जच्चा-बच्चा चिकित्सालय में लगी भीषण आग, एक स्थान से दूसरे स्थान शिफ्ट किए गए मरीज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। हैलट अस्पताल परिसर में स्थित जच्चा बच्चा चिकित्सालय में रविवार रात आंख से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद सिक्योरिटी स्टाफ ने दमकल को सूचना  दी। जबतक दमकल पहुंचती तब तक फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों और तीमारदारों के बीच अफरातफरी मच गई।

हैलट अस्पताल परिसर में जीटी रोड की ओर स्थित जच्चा बच्चा चिकित्सालय में रविवार रात आग से हड़कंप मच गया। आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एचओडी डॉक्टर नीना गुप्ता के कक्ष के बगल में बने शिक्षण रूम में लगी थी। कमरे से धुआं उठता देख कर ड्यूटी पर मौजूद चौकीदार राजू शुक्ला सिक्योरिटी में तैनात बलराम सिंह और दिनेश को बुलाया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। 

जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचती तब तक सूबेदार लाल सिंह ने अपनी टीम के साथियों संग आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने के दौरान बलराम सिंह और दिनेश कुमार मामूली रूप से झुलस गए। वही कुछ देर में कर्नलगंज फायर स्टेशन से दमकल की 2 गाड़ियां और सीएफओ दीपक शर्मा मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक आग बुझ  चुकी थी।
 
मरीजों और तीमारदारों में मैच अफरातफरी
आग लगने की जानकारी मिलते अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। मरीज और तीमारदार अस्पताल से बाहर की ओर भागने लगे। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति संभाली और प्रसूताओं को एहतियात के तौर पर सुरक्षित जगह भेजा।

मामूली रूप से झुलसे गार्ड
देर रात आग की घटना सबसे पहले अस्पताल में सुरक्षा के लिए तैनात गॉर्डो ने देखा। ग्राउंड फ्लोर में बने कमरे से तेजी से धुंआ उठता देख वह लोग भागे। इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग किया गया। इस दौरान गॉर्ड दिनेश कुमार और रामसिंह मामूली रूप से झुलस गए।

आग की खबर मिलते ही डॉक्टर पहुंचे, हड़कंप
आग की घटना की खबर मिलते ही अस्पताल प्रशासन समेत मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिन्हें वहां तैनात रिटायर जवानों ने बाहर किया। देर शाम हुई घटना से हड़कंप मच गया।

दमकल की गाड़ी भटकी रास्ता
हैलट के जच्चा बच्चा में आग लगने की सूचना 9.20 पर अग्निशमन विभाग को दी गई। जिसके बाद दमकल को पहुंचने में करीब एक घन्टा का समय लग गया। दमकल की गाड़ी करीब 10.30 बजे हैलट पुल के सामने अस्पताल के दूसरे गेट पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें:-सपा के लिए बड़ा झटका: शाहजहांपुर से प्रत्याशी अर्चना वर्मा भाजपा में शामिल

संबंधित समाचार