भीमताल: स्कूटी मिली, पर नहीं मिले मृतकों के मोबाइल
भीमताल, अमृत विचार। कलसा नदी में मिले दोस्तों के शव के बाद पुलिस को उनकी गायब स्कूटी भी मिल गई, लेकिन अभी तक उनके मोबाइल का पता नहीं लगा। पुलिस ने अब मोबाइल बरामद करने के लिए उनके नंबर सर्विलांस पर लगाए हैं। मामले में अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मौत डूबने से हुई है या इसके पीछे वजह कुछ और है। फिलहाल तो परिजनों की ओर से पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं दी गई है।
भीमताल निवासी करन बिष्ट और अभिषेक बृजवासी कि शुक्रवार को पड़ोसी की स्कूटी लेकर घर से निकले थे, लेकिन लौट कर घर नहीं पहुंचे। काफी तलाश के बाद भी शुक्रवार को उनकी कोई खबर नहीं मिली। अगले दिन शनिवार को ग्रामीणों ने दोनों के शव चाफी की कलसा नदी से बरामद किए थे। दोनों के शव अर्द्धनग्न अवस्था में थे और मौके से उनकी स्कूटी गायब व मोबाइल गायब थे।
मोबाइल और स्कूटी की तलाश में जुटी पुलिस ने रविवार को लापता स्कूटी घटना स्थल के पास से बरामद कर ली, लेकिन मोबाइल फिर भी नहीं मिले। भीमताल थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि अभी तक दोनों के परिवारों की तरफ से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है। जांच में स्कूटी उसी स्थान से मिल गई है और दोनों मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया। स्थानीय निवासियों ने सिर्फ 2 लोगों के होने की ही बात कही। फिलहाल मोबाइल नहीं मिले हैं।
