वाराणसी : सीएम योगी ने किया काशी विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन

वाराणसी : सीएम योगी ने किया काशी विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन

अमृत विचार, वाराणसी । सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसाी दौरे पर हैं, यहाँ वो काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव का किया दर्शन, और इसके बाद सीएम योगी मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम में महामंडलेश्वर संतोष दास महाराज की माता जी की तेरहवीं में शामिल होंगे। उसके बाद नगर न‍िकाय चुनाव को ध्‍यान में रखते हुए भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किए।

बता दें क‍ि सीएम योगी कल से नगर न‍िकाय चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। 24 अप्रैल सोमवार से नगरीय निकाय चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्होंने चुनाव प्रचार का शंखनाद मां शाकंभरी देवी की धरती सहारनपुर से करने का निर्णय लिया है। यहां महाराज सिंह डिग्री कालेज के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सहारनपुर में सभा करने के बाद योगी शामली में बीबी इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अमरोहा में निर्माणाधीन पुलिस लाइन में जनसभा कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। भाजपा ने इस बार सभी 17 नगर निगम में जीत का लक्ष्य रखा है।

ये भी पढ़ें - गोरखपुर : संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 100 के पार, बढ़ रहा कोरोना का खतरा लगातार

ताजा समाचार