IPL 2023 MI vs PBKS : रनअप में बदलाव, दबाव में शांत रहने से मिली सफलता, जीत के बाद अर्शदीप ने दी प्रतिक्रिया
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन ने मुंबई के घरेलू मैदान पर मिली जीत को खास बताया
मुंबई। पंजाब किंग्स के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में अपनी सफलता का श्रेय दबाव के क्षणों में शांत रहने और अपने रनअप में बदलाव को दिया जिसकी वजह से नोबॉल पर नियंत्रण कर सके। अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस को 13 रन से हराया। अर्शदीप ने चार विकेट चटकाये जिनमें से लगातार दो आखिरी ओवर में मिले।
Jazba Hai Punjabi! 😍 https://t.co/zlgECNwsh4
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 23, 2023
अर्शदीप ने मैच के बाद कहा, विकेट लेकर अच्छा लगता है। जीतकर बेहतर महसूस हो रहा है। आईपीएल से पहले मैने अपना रनअप बदला जिससे नोबॉल पर नियंत्रण रहा। लय अच्छी है और मुझे खेलने में मजा आ रहा है। अर्शदीप अब तक सात मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं। दबाव के क्षणों में अपनी मानसिकता के बारे में उन्होंने कहा, मेरा स्वभाव ही शांत है। मेरे दिल की धड़कन 120 से ऊपर नहीं जाती। पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन ने मुंबई के घरेलू मैदान पर मिली जीत को खास बताया। कुरेन ने कहा, यह खास जीत है। मुझे नहीं लगा था कि मुझे प्लेयर आफ द मैच पुरस्कार मिलेगा क्योंकि तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था।
Break ̶g̶l̶a̶s̶s̶ stumps in case of emergency! 🔨#MIvPBKS #JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #PunjabKings #TATAIPL @arshdeepsinghh pic.twitter.com/9HiPBCRjlY
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 23, 2023
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने कुछ गलतियां की लेकिन इस पर बहुत चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, मैं टीम से अपना मनोबल बनाये रखने के लिये कहूंगा। अभी टूर्नामेंट में काफी मैच बाकी है । ग्रीन और सूर्यकुमार ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन अर्शदीप ने उनके लिये उम्दा गेंदबाजी की।
Sher aur uska shikaar 🦁#MIvPBKS #JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #TATAIPL | @arshdeepsinghh pic.twitter.com/NJaox9duw9
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 22, 2023
ये भी पढ़ें : IPL 2023 MI vs PBKS : 'हमसे कुछ गलतियां हुईं, हम इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे', रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
