काशीपुर: शॉर्ट सर्किट से दो झोपड़ियों में लगी आग

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

नकदी सहित घर का सामान जलकर राख 

दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर पाया काबू 

काशीपुर, अमृत विचार। शॉर्ट सर्किट से दो भाइयों की झोपड़ी में आग लगने से नकदी समेत घरेलू सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। राजस्व विभाग ने पीड़ितों को मदद करने की बात कही हैं।

मोहल्ला जसपुर खुर्द, टाट वाले बाबा मंदिर के सामने दो भाई दीपक और राकेश पुत्र कुंदन सिंह झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात घर के सदस्य खाना खाकर सामने सड़क पर टहल रहे थे। इसी बीच शॉर्ट सर्किट के चलते झोपड़ी में आग लग गई।

लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना देकर बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों और दमकल वाहन ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। तब तक अग्निकांड में घरेलू सामान, अनाज राकेश के घर में रखी 10 हजार की नकदी, दीपक के घर में रखी 55 सौ की नकदी, दो साइकिल, सिलेंडर, बर्तन जलकर राख हो गए।

अग्निकांड में राकेश की पत्नी सीमा भी मामूली रूप से झुलस गई। एफएसओ वंश नारायण यादव ने बताया कि विभाग की टीम ने झोपड़ी में लगी आग को बुझाया है। पचास हजार से अधिक का नुकसान होने की संभावना है। तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि विभागीय टीम को भेजकर सर्वे कराया जाएगा। फौरी तौर पर सहायता की व्यवस्था कराई जाएगी।

 

 

संबंधित समाचार