हल्द्वानी: करीबी बनकर लगाई पुलिस वाले को 27 लाख रुपए की चपत
पीड़ित की पत्नी का मुंहबोला भाई बनकर दिया झांसा
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
हल्द्वानी, अमृत विचार। करीबी बनकर एक जालसाज ने पुलिस वाले को ही 27 लाख रुपए की चपत लगा दी। आरोपी 3 साल तक पीड़ित को इधर-उधर की बातें करके टरकाता रहा और जब बात नहीं बनी तो पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
एसएसपी को दी शिकायत में पिपलिया शक्तिफार्म सितारगंज ऊधमसिंहनगर निवासी कुलवंत सिंह पुत्र जसवंत सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में वह यातायात पुलिस हल्द्वानी में तैनात था। इस दौरान उसकी जान पहचान शिव कुमार पुत्र राजा राम निवासी लालपुर नायक हरिपुर नायक हल्द्वानी से हुई। शिव, कुलवंत की पत्नी का मुंहबोला भाई था और उसने बताया था कि वह वह पुष्पा देवी के साथ मिलकर मनी ट्रांसफर का कार्य करता है।
उसका काम बैंक से अधिकृत है। कहा कि हमारे खाते में धनराशि का ट्रांजेक्शन नहीं हो पा रहा है। शिवकुमार ने कुलवंत की पत्नी से आग्रह किया कि आप मुझे भैय्या से कुछ धनराशि दिला दो। कुलवंत ने पत्नी के कहने पर शिवकुमार और पुष्पा देवी को 11 जून 2020 से अपने खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन शुरू किया। दिसम्बर 2021 में शिवकुमार ने बताया कि उन पर काफी कर्ज हो गया है, जिस कारण वह लालपुर नायक में पुष्पा का दो मंजिला भवन बेच रहे हैं।
आरोपियों ने कुलवंत को भवन खरीदने के लिए कहा और सौदा 48 लाख रुपए में तय हो गया। साथ ही कहाकि हमारे खाते में जो रकम आई है वह रकम रजिस्ट्री के समय 48 लाख रुपए में कम करके दे देना। रजिस्ट्री तिथि से पहले तक करीब 27 लाख रुपए आरोपियों तक पहुंच चुके थे। कुलवंत ने बाकी के 21 लाख रुपए का इंतजाम कर रजिस्ट्री करने को कहा तो आरोपी टालने लगे और फिर भवन बेचने से ही इंकार कर दिया।
आरोपियों ने कुछ समय में रकम वापस करने को कहा, लेकिन किए नहीं। पंचायत हुई तो आरोपियों ने कुलवंत को एक चेक दे दिया, जो बाद में बाउंस हो गया। हालांकि बाद में शिवकुमार ने कुलवंत को 40 हजार रुपए दिये और फिर 19 लाख 60 हजार रुपए का चेक थमा दिया, जो फिर बाउंस हो गया। बाद में बता लगा कि आरोपियों ने भवन का इकरारनामा किसी अन्य व्यक्ति के साथ कर लिया है। इस मामले में एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।