Ligue-1 : किलियन एम्बाप्पे ने दागे दो गोल, पीएसजी खिताब के करीब 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पेरिस। किलियन एम्बाप्पे के दो गोल की मदद से पेरिस सेंट-जर्मन (पीएसजी) ने फ्रेंच फुटबॉल लीग में एंगर्स एससीओ को 2-1 से हरा कर रिकॉर्ड 11वें फ्रेंच टॉप-फ्लाइट खिताब जीतने की ओर शुक्रवार को एक कदम और बढा दिया है। डिफेंडिंग चैंपियन 32 मैच के बाद 75 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर है और दूसरे स्थान पर मौजूद मार्सिले से 11 अंक आगे हैं। 

एमबाप्पे ने नौवें मिनट में पेरिस सेंट-जर्मन को बढ़त दिलाई। पिछले चार सत्रों में लीग गोल्डन बूट जीतने वाला खिलाड़ी 22 गोल के साथ स्कोरर की सूची में फिर से शीर्ष स्थान पर रहा। पहले हाफ में पीएसजी के लिए सब कुछ ठीक रहने के बावजूद, अंडरडॉग एंगर्स ने कड़ी मेहनत की और दूसरे हाफ में क्रिस्टोफ गाल्टियर की टीम को अचरज में डाल दिया। साडा थिओब 89 वें मिनट में मेजबानों के लिए वापसी करने में सफल रहे। 

गाल्टियर ने मैच के बाद कहा, हम पहले हाफ में जितने गंभीर और क्लिनिकल थे, दूसरे हाफ में हम उस तरह की लय नहीं अपना सके। हमें एक और सामना करना होगा। हमारे बीच मैचों में निरंतरता की समस्या है। अभी कुछ भी नहीं हुआ है। यह एक लंबा सत्र है, लेकिन हमें इस बात पर जोर देना चाहिए कि टीम को और अधिक सुसंगत होना चाहिए।

ये भी पढ़ें :  Archery World Cup 2023 : ज्योति सुरेखा और ओजस देवताले की मिश्रित युगल जोड़ी ने जीता स्वर्ण पदक, चीनी ताइपे को दी मात

संबंधित समाचार