गाजियाबाद में डिवाइडर से टकराकर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर के उड़े परखच्चे, एक की मौत-तीन घायल
गाजियाबाद, अमृत विचार। जिले के औद्योगिक चौकी के पास शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ़्तार फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर से टकरा गई, गाडी के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में कार में सवार आदित्य प्रताप (22 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि आदित्य के मामा भावेश समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को पुलिस ने कौशांबी के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया है। वहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारी मिली है है कि कार सवार ये सभी लोग दिल्ली से वैशाली में अपने घर लौट रहे थे।
ये भी पढ़ें - आजमगढ़ में सड़क हादसा, बाइक से गिरी महिला को रोडवेज बस ने कुचला
